2019 विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। विश्व कप से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईपीएल में भी हिस्सा लेना है। विश्व कप से ठीक पहले आईपीएल में खिलाड़ियों को कैसे मैनेज किया जाएगा इस पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा दिया है। मिरर नाउ को दिए इंटरव्यू में कप्तान विराट के साथ अपनी जुगलबंदी और भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं समेत कई सवालों पर शास्त्री ने खुसकर बात की।

विश्व कप की टीम में कितने बदलाव की संभावना है इस सवाल के जवाब में शास्त्री ने कहा,” हमारी टीम की कोर टीम बिल्कुल तैयार है। लेकिन अंतिम मिनट में आप चोटों की अनदेखा बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। आपको विकल्प के तौर पर दो या तीन खिलाड़ी हमेशा तैयार रखने होते हैं।”

आईपीएल की वजह से विश्व कप से ठीक पहले खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। इस विषय पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा,” यह हमेशा ही चिंता का विषय रहता है। वर्ल्ड कप आईपीएल के तुरंत बाद ही शुरू होना है और ऐसे में अगर कोई चोटिल हो जाए, तो यह चिंता की बात है। मैं झूठ बोलूंगा अगर मैं यह कहूं कि मैं उत्साहित नहीं हूं। मैं बारीकी से सभी मैच देखूंगा।”

विश्व कप में भारत को पाकिस्तान से खेलना चाहिए या नहीं इस सवाल का जबाव भारतीय कोच ने बेहद ही सफाई से देते हुए कहा,” इसपर कोई भी फैसला सरकार को करना है। सरकार का जो भी निर्णय होगा मैं उसके साथ हूं।”

मौजूदा भारतीय टीम को बेस्ट टीम बताते हुए शास्त्री ने कहा कि फिल्हाल टीम दमदार है और विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा,”अगर यह बेस्ट नहीं है, तो उसके करीब तो है। मैं कहना चाहूंगा कि यह सभी फॉर्मेट में बेस्ट टीम है। आपको हारने से ज्यादा जीतना होता है। अगर आप देखें कि इस टीम ने पिछले पांच सालो में विदेशों में जैसा प्रदर्शन किया है वह अविश्वसनीय है।”

Leave a comment