भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान समय में जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से फिलहाल बाहर चल रहे हैं. हालांकि वे क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. हाल ही में मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शास्त्री ने कहा कि बुमराह के वर्कलोड को लेकर सावधान रहना होगा, क्योंकि वे तीनों प्रारूप खेलते हैं. याद हो कि बुमराह ने विंडीज दौरे पर मेजबानों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार हैट्रिक जमाई थी.

शास्त्री ने कहा, “हम इस बात को लेकर काफी फिक्रमंद हैं क्योंकि वह काफी अहम, विशेष, अलग और मैच विजेता हैं. इस बात को लेकर विचार किया जा रहा है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है या नहीं. हमें उनके वर्कलोड को लेकर काफी सावधान रहना होगा क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा हैं.”

टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा, “मुझे पसंद नहीं है कि उनकी जैसी क्षमता वाला खिलाड़ी बाहर बैठे. वेस्टइंडीज में मैं इस बात को लेकर साफ था कि वह पारी की शुरुआत करें और इसे लेकर मैंने कोहली से चर्चा भी की थी. यह उनका मौका था.”

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्होंने अपनी कहर बरपाती यॉर्कर गेंदों से कई बड़ी-बड़ी टीमों के मजबूत से मजबूत बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस किया है.

Leave a comment