रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आउट दिए जाने के बाद अंपायर को अपशब्द कहे और मैदान से बाहर जाने से इनकार कर दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार ने ट्वीट कर बताया कि अंपायर के निर्णय से असंतुष्ट शुभमन आउट दिए जाने के बावजूद क्रीज पर डटे रहे.

पत्रकार ने आगे दिल्ली के कप्तान नितीश राणा के हवाले से बताया कि शुभमन अंपायर पश्चिम पाठक (डेब्यू कर रहे) के पास गए और उन्हें अपशब्द कहे. इसपर अंपायर ने अपना निर्णय बदल दिया. हालांकि अंपायर द्वारा निर्णय बदले जाने से दिल्ली के खिलाड़ी नाराज हो गए और मैदान छोड़कर बाहर चले गए. मैच रेफरी को बीच में आना पड़ा और थोड़ी देर की रूकावट के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ.

पंजाब के 20 साल के सलामी बल्लेबाज शुभमन को सिमरजीत सिंह ने आउट किया. शुभमन 41 गेंद में 23 रन बनाकर अनुज रावत के हाथ कैच आउट हुए. इलीट ग्रुप ए और बी की अंक तालिका में पंजाब 17 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि दिल्ली 7 अंकों के साथ 11वें पायदान पर है.

Leave a comment