Virat Kohli
टी20 विश्व कप से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना क्यों है टीम इंडिया के लिए खुशखबरी?

विश्व क्रिकेट में किसी भी बड़े टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए अपना प्रभाव दिखाने के लिए अनुभवी और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा निर्भरता होती है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अगले महीने से टी20 विश्व कप खेला जाना है। इस इवेंट को लेकर तमाम टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं, जिसमें एक है टीम इंडिया:

टी20 विश्व कप से पहले कोहली ने फॉर्म वापसी के दिए विराट संकेत

2022 के टी20 विश्व कप के मिशन के लिए सबसे पहला नाम पूर्व कप्तान विराट कोहली का ही आता है। ये दिग्गज बल्लेबाज पिछले लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहा था, जिसके बाद उनकी फॉर्म का लगातार इंतजार भी किया जा रहा था और दबी आवाज़ में ये तक कहा जाने लगा था कि उन्हें रिप्लेस करने के लिए टीम इंडिया में कई शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन एक महीने से भी ज्यादा वक्त के लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में कदम रखे, जो काफी शुभ साबित हुए। भारतीय टीम मैनेजमेंट जिस खिलाड़ी की फॉर्म को लेकर काफी समय से चिंतित नजर आ रही थी, आखिरकार उस खिलाड़ी ने अपनी फॉर्म में वापसी के जबरदस्त संकेत दे डाले हैं।

एशिया कप में फिर से दिखने लगी लय

यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के 15 वें संस्करण में कोहली के बल्ले से 3 मैचों में 2 फिफ्टी आ चुकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद हांगकांग के खिलाफ करीब 5 महीनों के अंतराल के बाद इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया। इसके बाद सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक और पचासा जड़ा।

यानी पिछली दो लगातार पारियों में उन्होंने जिस अंदाज और जिस इरादे के साथ बल्लेबाजी की है, वो अपने आप में टी20 विश्व कप से पहले बहुत कुछ बयां कर रही है। वो मौजूदा एशिया कप टूर्नामेंट में 3 मैचों में  77 की औसत से दूसरे सबसे 154 रन बना चुके हैं।

किंग कोहली का फॉर्म में लौटना क्यों है भारत के लिए खुशखबरी?

मैन इन ब्ल्यू के लिए इस दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज की फॉर्म में वापसी बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। भारत को इस खिलाड़ी की फॉर्म का अरसे से इंतजार था, जो टी20 विश्व कप से ठीक पहले पूरी टीम के अंदर टॉनिक का काम करेगा।

आखिर क्यों कोहली का टी20 विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी भारतीय टीम के लिए जरूरी बन जाता है। इसका हम यहां आकलन करने की कोशिश करते हैं। भारत को 2007 के पहले टी20 इवेंट के बाद से अब तक खिताब जीतने में कामयाबी नहीं मिल सकी है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उस समय जीत के बाद से 7 टूर्नामेंट हो चुकी है, लेकिन दूसरे टाइटल का इंतजार है।

अब विराट के फॉर्म में आने के बाद फिर से टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद जग गई हैं। क्योंकि आईसीसी के इस फटाफट टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला खूब गरजा है। उन्होंने 2012 से इस इवेंट में कदम रखा उसके बाद से वो बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। उन्होंने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 21 मैच खेले हैं, जिसमें वो 76.81 की नायाब औसत से 845 रन बना चुके हैं, इस दौरान 10 फिफ्टी भी अपने नाम की है, जिसमें नाबाद 89 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो 5वें नंबर पर हैं।

इससे साफ होता है कि उन्हें बड़े टूर्नामेंट्स में खेलने और वहां की दबाव वाली परिस्थितियों में अपने आपको ढालने की बहुत ही खास क्षमता है। जिस तरह का दम एशिया कप में उनके बल्ले से दिख रहा है, वैसा ही जारी रहा तो टीम इंडिया 15 साल के बाद एक बार फिर से इतिहास रचने में कामयाब होगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी ये फॉर्म में वापसी कब तक बनी रहती है, लेकिन अंततः कहा जा सकता है कि विश्व कप से ठीक पहले उनका फॉर्म में लौटना पूरी टीम में जोश और आत्मविश्वास का संचार करेगा।

Leave a comment