रविवार को पंजाब के मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से पराजित कर 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-2 से बराबरी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 358/9 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैन ऑफ द मैच एश्टन टर्नर (43 गेंद, 84* रन, 5 चौके और 6 छक्के) की धुंआधार पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 47.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. अपनी टीम की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने डीआरएस को लेकर सवाल उठाए हैं. कोहली के अनुसार डीआरएस का फैसला हैरानी भरा था और इसमें निरंतरता की कमी है.

कोहली के मुताबिक मैच में स्टंप करने के मौके अहम होते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैदान पर खराब फील्डिंग के कारण अंतिम कुछ ओवर में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है.

बकौल कोहली, “विकेट पूरे समय अच्छा था. ओस के कारण हुई परेशानी को हम हार का कारण नहीं बता सकते. अगर सच कहूं तो अंतिम कुछ ओवरों में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है.”

कोहली ने मैच में आतिशी पारी खेलने वाले एश्‍टन टर्नर और शतक जड़ने वाले पीटर हैंड्सकोंब की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. वाकई में उनकी पारियां लाजवाब रहीं.”

कोहली ने मौके चूकने के बारे में कहा, “कड़े मुकाबलों में स्टंपिंग के मौके अहम होते हैं. हम मैदान पर थोड़े ढीले थे. डीआरएस का फैसला हैरानी भरा रहा. इसमें जरा भी निरंतरता नहीं है. यह अब हर मैच में चर्चा का विषय बन गया है.”

Leave a comment