भारत में वैसे तो कई खेल खेले जाते हैं, लेकिन क्रिकेट को सबसे अलग दर्जा दिया जाता है. हमारे देश में क्रिकेट को पूजा जाता है. यहां क्रिकेट का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. अब चाहे कश्मीर हो या कन्याकुमारी. चारों दिशा में क्रिकेट की एक अजीब लहर नज़र आती है. हमारे देश में करोड़ों की संख्या में क्रिकेट खेलने वाले कई प्रतिभावान, कुशल एवं कर्मनिष्ठ खिलाड़ी मौजूद हैं. हमने पिछले हफ्ते तमिल नाडू और पुणे की सर्वश्रेठ क्रिकेट अकादमियों के बारे में जाना था और आज हम हरियाणा की सबसे बेहतरीन अकादमियों के बारे में चर्चा करेंगे.

निश्चय क्रिकेट अकादमी:

ये गुरुग्राम की सबसे बेहतरीन क्रिकेट अकादमियों में से एक है. यहां सुबह और दोपहर को क्रिकेट की कोचिंग दी जाती है. सुबह का समय 8 से 11.30 तथा दोपहर का समय 12 से 15:30 तक होता है. यहां 8 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां के मुख्य कोच सबीर खान और मोहन भट्ट हैं. इस अकादमी के पास निजी मैदान उपलब्ध है, जिसकी दूरी 50 से 55 मीटर तक है. मैदान पर टर्फ पिच का इस्तेमाल किया जाता है. आप भी यहां जाकर अपनी क्रिकेट तकनीक को और निखार सकते हैं.

पता: बलियावास, गुरुग्राम, हरियाणा- 122001

फ़ोन: 7838307003

फ्लोरेंस क्रिकेट अकादमी:

ये गुरुग्राम की सबसे तेजी के साथ उभरती क्रिकेट अकादमी है. यहां मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4 से 7 बजे तक (तीन घंटे) क्रिकेट की कोचिंग दी जाती है. यहां की एडमिशन फीस 2500 रूपय है. इसके बाद हर तीन महीनों में आपको 5400 रूपय जमा करने होंगे. यहां छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस अकादमी में कोच शाम खिलाड़ियों को क्रिकेट की तकनीक सिखाते हैं.

पता: ब्लाक- बी1 सेक्टर 57, सुशांत लोक- III स्कॉटिश स्कूल, गुरुग्राम सेक्टर- 57

फ़ोन: 9810694024

युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस:

इस अकादमी का सबसे बड़ा आइकॉन भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह को माना जाता है. इस अकादमी ने अब तक कई युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया है. युवराज सिंह यहां आकर खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुण सिखाते हैं. यहां 8 वर्ष के बच्चों से लेकर युवाओं तक क्रिकेट की कोचिंग दी जाती है. इस अकादमी का सबसे पहला मिशन क्रिकेट की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है. इस अकादमी के फाउंडर युवराज सिंह हैं. युवराज सिंह की इस अकादमी में लगभग 7 कोच मौजूद हैं. इसमें सबसे मुख्य कोच अजय रात्रा और विशाल भाटिया हैं. अकादमी अब तक 1700 बच्चों को ट्रेनड कर चुकी है.

पता: स्ट्रीट नंबर A 11, ब्लॉक ए, सेक्टर 26 ए, गुरुग्राम

फ़ोन: 9773906663

आर्केड क्रिकेट अकादमी:

इस अकादमी की स्थापना पांच अप्रैल, 2016 को हुई थी. अकादमी में खिलाड़ियों के लिए कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. यहां हर वर्ग के बच्चों को क्रिकेट की कोचिंग दी जाती है. आर्केड क्रिकेट अकादमी में 5 से 9 वर्ष, 9 से 13 वर्ष, 23 से 15 वर्ष और 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को अलग-अलग वर्गों में क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस अकादमी की फीस प्रतिमाह 1500 से लेकर 2500 रूपय तक है.

पता: सेक्टर 63, हेरिटेज वन के पास, सीआरपीऍफ़ कैंप रोड, गुरुग्राम

फ़ोन: 9560889486

परफेक्ट स्पोर्ट्स अकादमी:

गुरुग्राम की सबसे तेज़ उभरती अकादमियों में से एक परफेक्ट स्पोर्ट्स अकादमी में कई तरह के खेलों की कोचिंग सुविधाएं मौजूद हैं. साथ ही यहाँ क्रिकेट का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां 8 साल के बच्चों से लेकर युवाओं तक क्रिकेट कोचिंग दी जाती है. यहां पर कोचिंग के साथ-साथ खिलाड़ी के खान-पान पर भी तवज्जो दी जाती है. यहां आपको क्रिकेट कोचिंग लेने के लिए 2000 रूपय प्रतिमाह देने होंगे. क्रिकेट के अलावा यहां फुटबॉल, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, योग की भी कोचिंग दी जाती है.

पता: मौर्या स्कूल, ऍफ़ ब्लाक, पालम विहार, कोलंबिया हॉस्पिटल, एशिया हॉस्पिटल, गुरुग्राम

फ़ोन: 9899088993

Leave a comment