पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कुछ दिन पहले कहा था कि केकेआर को स्पिनर कुलदीप यादव को रिलीज कर देना चाहिए। दरअसल, उन्होंने इसलिए ऐसा कहा था क्योंकि भारतीय स्पिनर ने आईपीएल 2020 में कोलकाता की तरफ से केवल पांच मुकाबले खेले थे।

केकेआर ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए कुलदीप यादव को टीम में बनाए रखने का फैसला किया है और इस फैसले से गौतम गंभीर काफी हैरान हैं। कुलदीप के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को भी टीम में बनाए रखा है। ऐसे में कुलदीप के लिए आईपीएल 2021 में टीम में अपनी जगह बना पाना आसान नहीं होगा।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत करते हुए कहा, ”मैं कुलदीप यादव को बनाए रखने के इस फैसले को लेकर थोड़ा हैरान हूं, क्योंकि उन्हें भविष्य में मौके मिलने मुश्किल नजर आ रहे हैं। मैं देखना चाहता था कि कुलदीप उस टीम में जाते हैं, जहां उन्हें खेलने के अवसर मिलते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ”अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं और आप अपनी फ्रेंचाइज़ी की अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हैं, तो यह कहीं न कहीं आपके करियर के लिए हानिकारक है।”

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, ”अब जब आपने उन्हें टीम में बनाए रखा है, तो उन्हें जरूर मौका देना चाहिए। मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को खुद यह बोलना चाहिए था कि अगर वह उनको मौका नहीं देना चाहते, तो उन्हें रिलीज कर दें ताकि वह किसी दूसरी टीम के लिए खेल सकें।” उन्होंने अंत में कहा, ”अगर कुलदीप यादव नीलामी में आते, तो कई फ्रेंचाइजी टीम उन्हें खरीदने की पूरी कोशिश करती।”

Leave a comment