आईपीएल 2020 में बड़े बड़े रिकॉर्ड के बनने का सिलसिला जारी रहा। मैच नंबर 41 शारजाह में खेला गया जहां इस सीजन के शुरू में बड़े बड़े स्कोर बने थे। इस बार तो कम स्कोर के रिकॉर्ड बने। फिर भी बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों चर्चा में रहे। आप भी देखिए 23 अक्टूबर के मैच में बने कुछ खास रिकार्ड्स, जिनका जिक्र नहीं हुआ :   

MI (मुंबई इंडियंस) बनाम CSK (चेन्नई सुपर किंग्स)

* रोहित शर्मा नहीं खेले और मैच में कप्तान थे कीरोन पोलार्ड – कप्तान के तौर पर उनका सिर्फ दूसरा आईपीएल मैच। 

–  2020 में ट्वेंटी 20 में कप्तान के तौर पर कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड  :
मैच  – 17 
जीते – 15
हारे  – 1 
कोई परिणाम नहीं – 1

– इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर 10 विकेट की जीत पोलार्ड की कप्तान के तौर पर लगातार 15 वीं टी20 जीत थी!  

* 2012 के बाद से सिर्फ दूसरी बार मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीता और दूसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी को चुना।  

* चेन्नई सुपर किंग्स की 114/ 9 की पारी के दौरान कम स्कोर /जल्दी विकेट गिरने के नए रिकॉर्ड बने :

– टॉप 4 ने मिल कर सिर्फ 3 रन बनाए – एक आईपीएल पारी में टॉप 4 के सबसे कम रन

3 (16) –  चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 2020 [आखिरी स्कोर 114/9]

4 (16) – कोच्चि टस्कर्स केरल बनाम डेक्कन चारजर्स 2011 [74/10]

5 (15) –  दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस 2011 [146/10]

5 (16) –  मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2017 [145/6]

8 (19) –  किंग्स इलेवन पंजाब बनाम पुणे वारियर्स इंडिया 2011 [112/8]

-1.5 ओवर की क्रिकेट के बाद ही धोनी बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर थे- आईपीएल की एक पारी में धोनी के सबसे जल्दी बल्लेबाज़ी के लिए आने का नया रिकॉर्ड 

(पिछला रिकॉर्ड : राइजिंग पुणे सुपर जायंट बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,2016 के लिए पुणे में 2.3 ओवर के बाद)। 

– तीसरा विकेट 3 रन पर गिरा – आईपीएल में 3 विकेट के गिरने पर इससे कम रन सिर्फ दो बार बने हैं:

1/3  डेक्कन चारजर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ईस्ट लंदन 2009
1/3  कोच्चि टस्कर्स केरल बनाम डेक्कन चारजर्स कोच्चि 2011
3/3  चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस कोलकाता 2013
3/3  राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चारजर्स पोर्ट एलिजाबेथ 2009
3/3  कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अबू धाबी 2020
3/3  चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस शारजाह 2020 

– चौथा विकेट 3 रन पर गिरा -आईपीएल में 4 विकेट के गिरने पर इससे कम रन सिर्फ एक बार बने थे :

2/4  कोच्चि टस्कर्स केरल बनाम डेक्कन चारजर्स कोच्चि 2011
3/4  चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस शारजाह 2020
5/4  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स अबू धाबी 2014

– आईपीएल में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में 5 विकेट गंवाए।

–  पावरप्ले में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 24/5 था -पावरप्ले में सबसे कम रन का नया रिकॉर्ड (पिछला  रिकॉर्ड: कोच्चि टस्कर्स केरल 2011में कोच्चि में डेक्कन चारजर्स के खिलाफ पावरप्ले में 29/6 पर थे)।

–  पारी में कम स्कोर के दो रिकॉर्ड बचे -आईपीएल में सबसे कम स्कोर 49 और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के सबसे कम 67 रन।

– आईपीएल में 7 वां विकेट गिरने पर दूसरे सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बराबर हुआ :

42/7  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता 2017
43/7  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स बैंगलोर  2008
43/7  चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस शारजाह 2020

* आईपीएल में पावरप्ले ओवर (1-6) के दौरान ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड :

2015-2019: 66 ओवर, 9 विकेट
2020 में: 24 ओवर, 10 विकेट

इस मैच में पावरप्ले में तीन विकेट लिए और रिकॉर्ड  3 1 5 3 था। 

* चचेरे भाई राहुल और दीपक चाहर 2017 सीज़न के बाद से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। 2019 में दीपक ने राहुल को 4 गेंदें फेंकीं थीं – सिर्फ एक रन दिया और आउट किया था। राहुल ने दीपक को पहली बार गेंदबाजी की इस मैच में और आउट भी किया।

* चेन्नई सुपर किंग्स की हार से जुड़े रिकॉर्ड :

– अपने आईपीएल इतिहास में 10 विकेट से पहली हार ।
– अपने आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में भी पहुंचने में नाकामयाब ।
– ये उनका 200 वां टी 20 मैच था।
– उनकी मैच में बची गेंद की गिनती के हिसाब से सबसे बड़ी हार :

46 बनाम मुंबई इंडियंस शारजाह 2020 
40 बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स दिल्ली 2012
37 बनाम मुंबई इंडियंस मुंबई 2008
34 बनाम राजस्थान रॉयल्स जयपुर 2008

Leave a comment