ind vs pak
इंडिया-पाक के बीच कड़े मुकाबले के लिए हो जाइये रेडी.

न्यूजीलैंड (New Zealand) में इस साल खेले जाने वाले आईसीसी वीमंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की महिला टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. यह महा-मुकाबला 6 मार्च को बे ओवल में खेला जाएगा. साथ ही दोनों ही टीमें इस मैच से आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 में भी भारत और पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच एक-दूसरे के विरुद्ध ही खेला था. इस मैच को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था.

वहीं, दूसरी तरफ आईसीसी महिला विश्व कप 2022 राउंड रोबिन फोर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. लीग की टॉप-4 टीमों को सीधे अंतिम चार में जगह मिलेगी, जहां वे आपस में सेमीफाइनल मुकाबलों में भिड़ेंगे. इस मेजर इवेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वेलिंगटन में 30 मार्च को, जबकि दूसरा सेमीफाइनल हेग्‍ले ओवल में 31 मार्च को आयोजित होगा. आईसीसी वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022 का फाइनल मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा.

आईसीसी वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022 में भारतीय महिला टीम का पूरा कार्यक्रम

  • 6 मार्च को पाकिस्तान के विरुद्ध
  • 10 मार्च को न्यूजीलैंड के विरुद्ध
  • 12 मार्च को वेस्टइंडीज के विरुद्ध
  • 16 मार्च को इंग्लैंड के विरुद्ध
  • 19 मार्च को आस्ट्रेलिया के विरुद्ध
  • 22 मार्च को बांग्लादेश के विरुद्ध
  • 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध

Leave a comment