भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. चरण दर चरण कीर्तिमानों की झड़ी लगाने वाले कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 66 शतक ठोके हैं और वे सचिन के रिकॉर्ड ‘शतक सैकड़े’ से महज 34 शतक ही पीछे हैं. ऐसे में हर कोई गेंदबाज उन्हें जल्दी आउट करने की पद्धति ढूंड रहा है. हाल ही में न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कोहली को जल्दी आउट करने का सुझाव दिया है.

उन्होंने कहा, “वह आसानी से अपना विकेट नहीं देते हैं. उन्हें आउट करने के लिए यह जरूरी है कि अच्छी शुरुआत की जाए और उन्हें शुरू से ही दबाव में लाया जाए. इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि वह दबाव में हों और उनकी शुरूआत अच्छी न हो.”

ब्लैककैप्स टीम के खिलाड़ी ने कहा, “विराट के खिलाफ आपको आक्रामकता बनाए रखनी होगी. उनको जल्द से जल्द आउट करने पर ध्यान देना होगा क्योंकि वह कम से कम गलती करते हैं.”

मालूम हो कि न्यूजीलैंड विश्व कप में अपना पहला मैच 1 जून को श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में खेलेगा. इसके बाद कीवी टीम 13 जून को नॉटिंघम में भारत से भिड़ेगी.

Leave a comment