चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर केदार जाधव कंधे में चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए, लेकिन इस साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप से पहले वे फिट हो जाएंगे और फिर से अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाधव आगामी दो सप्ताह में फिट हो जाएंगे. बता दें कि उन्हें रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी.

सूत्रों के अनुसार, “ये हल्की चोट है और ऐसे में सावधानी बरतना ज्यादा अच्छा होता है. कंधा उतर जाने की अपेक्षा ये चोट ग्रेड वन की ट्रॉमा चोट है. आप हालांकि हल्की मोच को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते, लेकिन वो दो सप्ताह के अंदर ठीक हो जाएंगे. वो प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे क्योंकि जब टीम विश्व कप के लिए जाएगी तब तक उनका फिट होना जरूरी है.”

वहीं, दूसरी तरह चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, “केदार जाधव के इलाज के लिए एक्सरे और स्कैन भी करवाया गया है. मुझे नहीं पता कि हम उन्हें दोबारा टूर्नामेंट में खेलते देख पाएंगे या नहीं. उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन उनकी हालत ठीक भी नहीं है. वे खुद को स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं.”

Leave a comment