kohli crictoday
क्या भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी? कप्तान कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के इस महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे को लेकर जद्दोजहद लगातार जारी है. भारतीय टीम को प्रोटियाज टीम के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज, इतने ही मैचों की वनडे सीरीज और चार मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है, लेकिन हाल ही में यहां पाए गए कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की वजह से टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खतरे के बादल मंडारने लगे हैं. ऐसे में कप्तान विराट कोहली ने इस मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि इसके बारे में वे बीसीसीआई से बात कर रहे हैं और इसे लेकर आने वाले दो-तीन दिनों में स्थिति बिलकुल साफ हो जाएगी.

उन्होंने कहा, “हम बीसीसीआई से बात कर रहे हैं. हमें और स्पष्टता की जरूरत है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जायेगी. राहुल भाई (द्रविड़) ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है. यह जरूरी है कि हम किसी कन्फ्यूजन में नहीं रहें.”

यह भी पढ़ें | IND v NZ: ‘शतकवीर’ श्रेयस अय्यर ने बताया, डेब्यू टेस्ट में क्यों हुए सफल?

उन्होंने आगे कहा, “हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं. हमने टीम के सभी सदस्यों से बात की है. टेस्ट मैच खेलने से हमारा फोकस नहीं हटेगा चाहे, जो कुछ भी हो, लेकिन हम मामले में स्पष्टता चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि ऐसा कुछ हो जहां हमें कुछ पता ही नहीं रहे.”

बता दें कि टीम इंडिया को शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलना है. कोहली ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस आगामी टेस्ट मैच पर है.

कोहली ने कहा, “मुझे भरोसा है कि सब लोग स्पष्टता लाने और हमें बताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही पता चल जाएगा. जैसा कि मैंने कहा कि हमारा अभी फोकस दूसरा टेस्ट है और बाकी बातें उसके बाद आती हैं.”

Leave a comment