Rahul Dravid
लम्बे इंतजार के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

लम्बे इंतजार के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त से 17 सितम्बर तक खेला जाएगा। हालांकि, फैंस को जिस मुकाबले का सबसे अधिक इंतजार है, वो भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) का मैच।

जारी कार्यक्रम के मुताबिक, एशिया कप 2023 में भारत – पाकिस्तान का सिर्फ एक मैच निर्धारित है। मगर टूर्नामेंट के स्ट्रक्चर के हिसाब से दोनों चिर – प्रतिद्वंदियों का आमना – सामना 3 बार हो सकता है। इसे लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी राय सामने रखी है।

स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड ने जाहिर किया अपना प्यार – VIDEO

YouTube video


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से साझा की गई वीडियो में राहुल द्रविड़ कहते हैं, “पाकिस्तान के खिलाफ 3 बार मैच खेलने के लिए दोनों ही टीमों का पहले सुपर फोर और फिर फाइनल में पहुंचना जरूरी है। अगर ऐसा हुआ तो वो एक मैच एक गेमप्लान की नीति पर फोकस करेंगे।”

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में हैं। नेपाल की टीम अभी बेहद नई है और अनुभव के मामले में भारत और पाकिस्तान के सामने कहीं नहीं टिकती। ऐसे में कोई अगर कोई चमत्कार नहीं होता है, तो भारत-पाक दोनों का सुपर फोर में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है।