टी20 विश्व कप: 'हारने के बाद इंडिया के पास नहीं होगा कोई बहाना' भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी20 विश्व कप में भारतीय टीम (Team India) के प्रदर्शन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। गावस्कर का कहना है कि नीली जर्सी वाली टीम पूरी तैयारी के साथ ऑस्ट्रेलिया गई है। ऐसे में उनके पास टूर्नामेंट हारने के बाद कोई बहाना नहीं होगा।

73 साल के गावस्कर ने मिड-डे अख़बार के कॉलम में लिखा, “टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी काफी अच्छी है। वे आगे ये शिकायत नहीं कर सकते हैं कि उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले।”

उन्होंने आगे लिखा, “अगर भारतीय टीम टी20 विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाती है, तो इसकी वजह उनकी तैयारियों में कमी तो बिल्कुल भी नहीं होगी, क्योंकि वे लगभग तीन सप्ताह पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके थे।”

गौरतलब है कि इस बार नीली जर्सी वाली टीम की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में होगी। बतौर कप्तान रोहित का यह पहला टी20 विश्व कप है और फैंस को उम्मीद है कि पांच आईपीएल ख़िताब जीतने वाले हिटमैन इस बार भारत को भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप का विश्व चैंपियन बनाएंगे।

T20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले 5 गेंदबाज़ – Video

YouTube video

Q. सुनील गावस्कर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल कितने शतक लगाए?

A. 35

Leave a comment