Suryakumar Yadav
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ

टीम इंडिया (India) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. सूर्यकुमार एक कैलेंडर इयर में टी20 आई में 50 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच में 22 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके जड़े. इस दौरान यादव ने 18 गेंदों में फिफ्टी लगाई, जो कि भारत की तरफ से टी20 आई में सबसे तेज दूसरा अर्धशतक है.

सूर्यकुमार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इस साल अभी तक 22 मैचों में 50 छक्के जड़ चुके हैं. इससे पहले एक कैलंडर साल में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम था. उन्होंने साल 2021 में 29 मुकाबलों में 42 छक्के लगाए थे.

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:

सूर्यकुमार यादव (भारत), 2022, मैच 22, छक्के 50
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), 2021, मैच 29, छक्के 42
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड), 2021, मैच 18, छक्के 41
टीपी उरा (पपुआ न्यू गिनी), 2022, मैच 12, छक्के 39
मोहम्मद वसीम (संयुक्त अरब अमीरात), 2019, मैच 13, छक्के 38

यह भी पढ़ें – IND vs SA: सूर्यकुमार ने T20I में जड़ा तूफानी अर्धशतक, युवराज के क्लब में हुए शामिल

YouTube video

Leave a comment