Sanju Samson
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने गेंदबाजी कोच मलिंगा को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने लीग के पिछले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व किया था. संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स को अनफॉलो कर चेन्नई सुपर किंग्स को फॉलो कर लिया है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई संजू को अपने पाले में ला सकती है.

ओनमानोरमा की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन पीले रंग की जर्सी पहन सकते है. यह स्पष्ट नहीं है कि एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कितने साल और खेलेंगे और टीम को ऐसे विकेटकीपिंग बल्लेबाज की तलाश भी होगी जो सालों तक खेल सके. सैमसन इस संबंध में बिलकुल फिट बैठते हैं.

हालांकि, राजस्थान आईपीएल 2021 में एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहा था, लेकिन सैमसन ने 14 मैचों में 40.33 के औसत से 484 रन बनाए. बता दें कि एमएस धोनी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह अगले सीज़न में खेलेंगे.

26 साल के संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. टी20 विश्व कप के सुपर 12 राउंड से बाहर होने वाली भारतीय टीम में न्यूजीलैंड सीरीज़ से पहले कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम के कई बड़े नामों को आराम दिए जाने की संभवनाएं हैं.

Leave a comment