Rahul Dravid
ENG v IND: एजबेस्टन में हार के बाद हेड कोच द्रविड़ ने बताया, क्या है टीम इंडिया का आगे का प्लान?

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सोमवार से जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया (India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जोहांसबर्ग की पिच और मौसम का हाल बताया है. उन्होंने कहा है कि यहां का मौसम अच्छा है. साथ ही 48 साल के द्रविड़ ने इस मैदान की पिच को लेकर कहा है कि इसमें गेंदबाजों के लिए मदद होगी, फिर यह सपाट होगी और अंत में इस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा. द्रविड़ का मानना है कि वांडरर्स स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी.

द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मौसम अच्छा है, लेकिन इस समय वास्तव में इस पर खास ध्यान नहीं है. पिच वांडरर्स के हिसाब की ही दिख रही है.”

यह भी पढ़ें | रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरों पर चीफ सेलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

उन्होंने आगे कहा, “इसमें गेंदबाजों के लिए कुछ होगा, फिर सपाट होगी और अंत में इसपर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाएगा. इस विकेट पर आकलन करना बेहतर होगा और इस पर रिजल्ट की उम्मीद रहेगी.”

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले गए तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 113 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर विराट सेना इस मैच को जीतने में कामयाब होती है तो वे दक्षिण अफ्रीका की सरज़मी पर पहली बार टेस्ट सीरीज में फतह हासिल करेगी.

Leave a comment