virat-kohli
IND v SL: कोहली अपने 100वें टेस्ट में कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि हासिल, सिर्फ 38 रनों की है ज़रुरत

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सोमवार से जोहांसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम (India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. कोहली जोहांसबर्ग के मैदान पर लाल गेंद वाले क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले महमान बल्लेबाज बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें महज 7 रनों की दरकार है.

33 साल के कोहली ने इस मैदान पर अब तक 2 मुकाबलों की 4 पारियों में 77.50 की औसत से 310 रन बनाए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जेआर रीड ने 2 मैचों की 4 पारियों में 105.33 के एवरेज से 316 रन बटोरे. रीड जोहांसबर्ग में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज हैं. इस मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं. अगर कोहली आगामी टेस्ट में 7 रन और बनाते हैं तो वे इस मैदान पर सबसे अधिक रन बटोरने वाले मेहमान बल्लेबाज बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें | रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरों पर चीफ सेलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

वांडरर्स स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के नाम है. उन्होंने 18 मुकाबलों की 31 पारियों में 39.58 के औसत से 1148 रन बनाए हैं.

गौरतलब है कि टीम इंडिया तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. उन्होंने हाल ही में सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में मेजबानों को 113 रनों से पराजित किया था. ऐसे में मेहमानों के पास टेस्ट सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीका की सरज़मी पर इतिहास रचने का मौका होगा.

Leave a comment