Sam Curran ipl 2024 toss
इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 42वाँ मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस सीजन केकेआर का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने अब तक खेले गए 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और इसी के साथ अंकतालिका में भी दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब को कई करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और उन्होंने 8 में से 2 मैच ही जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में भी 9वें स्थान पर मौजूद हैं.

पंजाब के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि टीम को इस सीजन अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है. शिखर धवन इस समय चोटिल चल रहे हैं और उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर सैम करन टीम की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन वो टीम को अधिक सफलता नहीं दिला सके हैं. इसके अलावा अगर पीबीकेएस को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो आज कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.

आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक 32 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जहां पर केकेआर का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने पंजाब पर बढ़त बनाई हुई है. इस दौरान कोलकाता ने 21 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि पंजाब ने भी 11 मैच अपने नाम किए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI

सुनील नरेन, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, दुसमंथा चमीरा.

इंपैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्ला गुरबाज.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI

सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राईली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाड़ा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

इंपैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विद्वाथ कवेरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी.