Virat Kohli in RCB
'विराट कोहली को चौके और छक्के उड़ाने शुरू कर देने चाहियें'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बुधवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ मैच खेलने में व्यस्त है. कोहली ने पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने पिछले दो मुकाबलों में RCB की कप्तानी की और टीम को जीत दिलाई. आरआर के खिलाफ आखिरी मैच में आरसीबी के स्टैंड-इन कप्तान बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, उन्हें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने गोल्डन डक के रूप में आउट किया.

यह भी पढ़ें | 5 छक्के खाने के बाद यश दयाल को चढ़ा बुखार, 8 किलो वजन हुआ कम – हार्दिक पांड्या

केकेआर के खिलाफ आरसीबी की भिड़ंत से पहले भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार बल्लेबाज पर बड़ी टिप्पणी की. 42 वर्षीय ने कहा कि यह कोहली की जिम्मेदारी है कि वह उच्च स्कोर वाले स्थान पर मेजबान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान की फाफ डु प्लेसिस के साथ साझेदारी आरसीबी के घरेलू दर्शकों के सामने महत्वपूर्ण होगी.

पूर्व क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “विराट कोहली को आरसीबी को बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी. फाफ के साथ उनकी साझेदारी महत्वपूर्ण होगी. विराट और फाफ अच्छी फॉर्म में हैं और इससे आरसीबी को हमेशा राहत मिलेगी.”

यह भी पढ़ें | Manohar blitz stuns MI; Rohit loses battle of captains: GT vs MI Player Ratings