Dinesh Karthik batting
कुछ लोग कार्तिक के नाम की सलाह से रहे हैं लेकिन युवराज बिल्कुल भी इसके पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही है.

लखनऊ: भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक को चुनने का कोई मतलब नहीं है. बता दें कि विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले कुछ दिनों में होना है ऐसे में मौजूदा समय में इस बात की जोरों से चर्चा हो रही है कि वर्ल्ड कप में कौन टीम इंडिया का विकेटकीपर होना चाहिए. कुछ लोग कार्तिक के नाम की सलाह से रहे हैं लेकिन युवराज बिल्कुल भी इसके पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही है.

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का मानना है कि दिनेश अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में चुनने का कोई मतलब नहीं होगा. इसके अलावा ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में वे उन्हें टीम में देखना चाहते हैं और ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल में बड़ा फर्क डाल सकते हैं. युवराज सिंह ने आईसीसी से बातचीत के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के सन्यास पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली नहीं! नंबर 3 पर ऋषभ पंत को टी-20 वर्ल्ड कप में करनी चाहिए बैटिंग: पूर्व खिलाड़ी

उन्होंने कहा, “दिनेश कार्तिक इस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्हें पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम में चुना गया था लेकिन कार्तिक को खेलने के लिए अधिक मौके नहीं मिले थे. अगर डीके आपकी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, तो उन्हें टीम में चुनने का कोई मतलब नहीं है. ऋषभ पंत और संजू सैमसन युवा खिलाड़ी हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं दिनेश को जरूर देखना चाहूंगा लेकिन अगर वो खेलते नहीं हैं तो मैं किसी ऐसे युवा खिलाड़ी को चाहूंगा, जो खेल में फर्क डाल सकता है.”

बता दें कि 38 वर्षीय आईपीएल 2024 में अच्छा खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक खेले गए 9 मैचों में 52.4 की औसत और 195.52 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा है. ऐसे में उन्हें टी-20 वर्ल्ड के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली जब चाहें सन्यास लें: युवराज सिंह

रोहित और विराट के सन्यास पर बात करते हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि “जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है लोग आपकी उम्र के बारे में बात करते हैं और आपकी फॉर्म को भूल जाते हैं. ये दोनों ही भारत के महान खिलाड़ी रहे हैं और वे जब चाहें तब सन्यास लेने के हकदार हैं.”

यह भी पढ़ेंरिंकू सिंह को आखिरकार मिला विराट कोहली का बल्ला, देखें मजेदार वीडियो