RCB KKR
IPL 2023: KKR के विरुद्ध RCB ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी कोलकाता

बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 36वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि इसका टॉस 7:00 संपन्न हुआ. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

अगर मौजूदा आईपीएल संस्करण में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए, तो रॉयल चैलेंजर्स ने अभी तक 7 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें तीन में हार का सामना करना पड़ा है. फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली यह टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें | 5 छक्के खाने के बाद यश दयाल को चढ़ा बुखार, 8 किलो वजन हुआ कम – हार्दिक पांड्या

दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात में से पांच मुकाबलों में हार का मुंह देखा है, तो उन्हें दो में जीत हासिल हुई है. नितीश राणा की अगुवाई वाली है टीम 4 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में आठवें पायदान पर है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.

कोलकाता नाइट राइडर्स: एन जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीज, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें | Manohar blitz stuns MI; Rohit loses battle of captains: GT vs MI Player Ratings