इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के मैच नंबर 13 में गुजरात टाइटंस (GT) के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अंतिम ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के पड़े थे। केकेआर को जीत के लिए 5 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी और धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लगातार 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
इस मैच के बाद से ही यश दयाल जीटी के प्लेइंग इलेवन से बाहर नजर आ रहे हैं। मगर अब कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि यश बीमार होने के कारण मैदान पर नहीं उतर रहे हैं। साथ ही उनका 7 – 8 किलो वजन भी कम हो गया है।
29 साल के हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “यश की वापसी के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते। वह फिलहाल बीमार हैं। उनका सात से आठ किलो वजन कम हो गया है। वह वायरल बुखार की चपेट में आ गए थे। उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि मैदान में उतर सकें। मुझे लगता है कि उनकी वापसी में अभी काफी लंबा समय है।
आपको बता दें कि यश दयाल ने आईपीएल 2023 में गुजरात के लिए शुरूआती तीन मुकाबले खेले, जिनमें उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने बिना कोई विकेट झटके 15.83 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
RCB vs KKR Dream 11 Team – VIDEO
24 वर्ष.