भारत बनाम पाकिस्तान
एशिया कप और विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच का किया ऐलान

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ (Rashid Latif) का मानना ​​है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने देश के बाहर एशिया कप मैचों के लिए भारत (India) की मेजबानी करने पर सहमति जताकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मांगों के आगे घुटने टेक दिए हैं.

54 साल के लतीफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “वे (PCB) आधिकारिक तौर पर (भारत के सामने) झुक गए हैं. अब वे मीडिया में जो चाहें कह सकते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.”

वहीं, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बुधवार को न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को बताया, “ऐसी भी संभावना है कि पूरे एशिया कप को पाकिस्तान से यूएई या कतर में स्थानांतरित किया जा सकता है.”

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी, जिसके कारण वे अपने मैच किसी दूसरे देश में खेल सकते हैं. संभवतः संयुक्त अरब अमीरात या कतर में. रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया कि पाकिस्तान घरेलू मैदान में अपने मैच खेल सकता है, जबकि भारत तटस्थ स्थान पर खेल सकता है. अगर भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचता है, तो मैच उसी स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

Leave a comment