sydney thunder
BBL 2022: उस्मान ख्वाजा ने 11 साल बाद छोड़ा सिडनी थंडर का साथ, जानिए क्या है वजह?

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने बिग बैश लीग (BBL) की फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर (Sydney Thunder) का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने पारिवारिक कारणों के चलते इस टीम से अलग होने का फैसला लिया है. वे साल 2011 से ही सिडनी थंडर का हिस्सा थे यानी उन्होंने 11 साल बाद इस टीम का साथ छोड़ा है.

ख्वाजा की पत्नी रसेल ने हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. खवाजा के इस फैसले की वजह यह भी है कि वे अपने होमटाउन टीम ब्रिसबेन के साथ रहना चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने सिडनी की फ्रेंचाइजी के साथ अपना करार समाप्त किया है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने फैसले पर कहा, “इस निर्णय के बारे में मुझे बात करने से नफरत है. एक क्रिकेटर के तौर पर यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल फैसला था. सिडनी थंडर के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टॉफ और कोचिंग स्टॉफ मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं.”

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के लिए उस्मान ख्वाजा को कंगारुओं की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलते हैं.

यह भी पढ़ें | ढाई साल बाद टीम में वापसी करते हुए उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में जड़ा शतक

वहीं, ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैच की पहली पारी में 137 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 101* रन बटोरे. 35 साल के ख्वाजा ने लगभग ढाई साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी.

Leave a comment