babar azam rohit sharma ind vs pak
अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी रिजेक्ट किया पीसीबी का हाइब्रिड मॉडल

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच चल रही तनातनी के कारण एशिया कप 2023 के रद्द होने की पूरी संभावना है।

42 साल के दानिश कनेरिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “रमीज राजा जब पीसीबी चेयरमैन थे, तब ये साफ-साफ कह दिया गया था कि अगर भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजता है, तो फिर पाकिस्तान भी विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगा। नजम सेठी ने भी यही बात दोहराई है। इसी वजह से इस बात की संभावना है कि एशिया कप का आयोजन नहीं होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। भले ही तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। यही वजह है कि इस बार का एशिया कप कैंसल हो सकता है।”

दरअसल, पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ़ कर दिया था कि भारतीय टीम किसी भी हाल में क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भी इस मामले पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। हालांकि, क्रिकेट के गलियारों में काना-फूसी है कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के अपने मुकाबले न्युट्रल वेन्यू पर खेल सकती है।

IPL में KL राहुल की टीम रचेगी नया इतिहास – VIDEO

YouTube video
दानिश कनेरिया का जन्म कहां हुआ था?

कराची।

Leave a comment