Virat Kohli - Rohit Sharma
इस दौरान हिटमैन से विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर वह मीडिया पर भड़क गए और उन्हें कहा कि अगर आप कुछ समय के लिए शांत रहेंगे तो सब सही हो जाएगा।

भारत के सीमित ओवर्स क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज से पहले मंगलवार को मीडिया से बात की। इस दौरान हिटमैन से विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर वह मीडिया पर भड़क गए और उन्हें कहा कि अगर आप कुछ समय के लिए शांत रहेंगे तो सब सही हो जाएगा।

34 साल के रोहित ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत आप लोगों (मीडिया) से ही होनी चाहिए। मुझे लगता है कि विराट कोहली सही स्‍पेस ऑफ माइंड (मानसिकता) के साथ खेल रहे हैं। अगर आप लोग कुछ समय के लिए शांत हो जाएं तो सभी चीजें सही हो जाएंगी। विराट एक दशक से ज्यादा समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, जब कोई इतने लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा होता है तो उन्हें दबाव झेलना आ जाता है।”

33 साल के विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। दाएं के बल्लेबाज ने वनडे सीरीज में मात्र 26 रन बनाए थे। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि कोहली कैरेबियाई टीम के खिलाफ 16 फरवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में लौटेंगे।

बता दें कि बुधवार से भारत और मेहमान टीम के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाएंगे। सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 18 और 20 फरवरी को खेला जाएगा।

Leave a comment