ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने कहा है कि रिकी पोटिंग को आईपीएल 2019 में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। वॉर्न का मानना है विश्व कप के लिए पोटिंग को ऑस्ट्रेलियाई टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है, लिहाजा उन्हें आईपीएल में समय देने की बजाए कंगारू टीम की तैयारियों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में पूर्व कंगारू खिलाड़ी ने कहा,” बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद लगातार बुरे दौर से गुजर रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को विश्‍व कप के लिए तैयार करने के लिए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पोंटिंग को नई जिम्‍मेदारी दी है। पोंटिंग विश्‍व कप तक कोच जस्टिन लैंगर के सहायक की भूमिका निभाएंगे। मेरा मानना है कि उन्हें अपनी इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाना चाहिए।”

गौरतलब है कि शेन वार्न राजस्थान रॉयल्‍स की टीम से जुड़े हुए हैं, जबकि रिकी पोंटिंग दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच हैं। इतना ही नहीं वॉर्न ने पोटिंग की दोहरी भूमिका को लेकर हितो के टकराव का भी मुद्दा उठाया है।

रवि शास्त्री का उदाहरण पेश करते हुए उन्होंने कहा,” 2008 से 2015 तक शास्‍त्री आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्‍य थे। भारतीय टीम का डायरेक्‍टर बनाए जाने के बाद उन्‍हें गवर्निंग काउंसिल का पद गंवाना पड़ा था। हितों के टकराव के कारण ये निर्णय लिया गया था।” वार्न ने कहा, “अगर बीसीसीआई के अनुसार रवि शास्‍त्री आईपीएल का हिस्‍सा नहीं हो सकते थे तो फिर इस हिसाब से रिकी पोंटिंग इसका हिस्‍सा क्‍यों हैं।”

Leave a comment