पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के लगभग 10 सालों बाद बहाल होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के खेमे में ख़ुशी की लहर है. याद हो कि 2009 में लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई टीम की बसों के काफिले पर आतंकवादी हमले में आठ लोग मारे गए थे और सात खिलाड़ी तथा अधिकारी घायल हो गए थे, जिसके दस साल बाद अब श्रीलंकाई टीम फिर से पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस आतंकवादी हमले के बाद क्रिकेट खेलने वाले हर देश ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था.

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने बताया कि श्रीलंकाई टीम कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेल रही है, जबकि दूसरा मैच कराची में खेलेगी.

इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को साल 2022 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान आने का न्योता दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए राजी भी हो गया है.

खान ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया सैद्धांतिक रूप से पाकिस्तान की घरेलू सीरीज में तीन टेस्ट खेलने को राजी हो गया है. बेशक हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया 2022 में पाकिस्तान में खेलने पर सहमत हो जाए और यह प्रक्रिया चल रही है.”

उल्लेखनीय है कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहसान मनी ने कहा था कि उनकी टीम अब घरेलू अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन तटस्थ स्थान पर कराने पर विचार नहीं करेगा. अहसान ने कड़े शब्दों में कहा था कि अगर किसी देश को उनके खिलाफ खेलना है तो उन्हें पाकिस्तान आना ही होगा.

Leave a comment