bravo
IPL 2022: ब्रावो ने बताया, आईपीएल का खिताब जीतना आसान है या उसे डिफेंड करना?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने बड़ा बयान दिया है. ब्रावो का मानना है कि खिताब जीतना तो आसान है, लेकिन उसे डिफेंड करना बेहद कठिन है. बता दें कि सीएसके ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने कब्ज़े में लिया था, जबकि इस साल के सीजन में उनकी टीम का पहला मुकाबला शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला गया.

यह भी पढ़ें | IPL 2022: एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी, रवींद्र जडेजा को मिली टीम की कमान

38 साल के वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “हम हमेशा अपना सब कुछ मैच में देने की कोशिश करते हैं, जब भी हम ट्रॉफी जीतते हैं. हम इसे डिफेंड करने की कोशिश करते हैं. आईपीएल दुनिया का सबसे कठिन टी20 टूर्नामेंट है और अपने खिताब को डिफेंड करना हमेशा एक चुनौती होती है. इसे जीतना आसान है, लेकिन इसका बचाव करना कठिन है.”

ब्रावो ने पीली जर्सी वाली टीम को लेकर आगे कहा, “हमारे पास फिर से एक अच्छी और संतुलित टीम है. हमारे पास अच्छे अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं, इसलिए हम खिताब को बचाने के लिए सब कुछ करेंगे, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, बचाव करना हमेशा कठिन काम होता है. हम इसे अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएसके ने अब तक चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है. चेन्नई इस बार भी काफी शानदार दिखाई दे रही है.

Leave a comment