शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से पराजित किया. साथ ही मेहमानों ने सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली. तीन मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मैच रविवार को पुणे के इसी मैदान पर खेला जाएगा.

दूसरे वनडे में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (124) और धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (99) ने तूफानी पारियां खेलीं. हालांकि, स्टोक्स अपने शतक से 1 रन से चूक गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 99 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 4 चौके शामिल थे. उन्हें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों लपकवाकर वापस पवेलियन की राह दिखाई.

अब स्टोक्स ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच में जाने से पहले मेंस के मुकाबले विमेंस डियोडरेंट को ज्यादा तवज्जो देते हैं.

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच में जाने से पहला महिला वाले डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि वो ज्यादा खुशबू देता है. अनार की खुशबू वाला डियोडरेंट उनका फेवरेट है.”

गौरतलब है कि स्टोक्स ने 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होने के बाद अपने दिवंगत पिता से शतक पूरा नहीं कर पाने के लिए माफ़ी मांगी थी. स्टोक्स के पिता का कई महीनों पहले लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

Leave a comment