team india vs sl
SL vs IND: आपस में ही टकराए टीम इंडिया के खिलाड़ी, गेंद और बल्ले से खूब हुई खींचतान!

शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंट्रा-प्रैक्टिस मुकाबले के ज़रिए धीरे-धीरे लय पकड़ रही है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गुरूवार को तैयारी के तहत दूसरा आपसी अभ्यास मुकाबला खेला. इस दौरान बल्लेबाजों द्वारा चौके-छक्कों की खूब बरसात हुई. साथ ही गेंदबाजों ने भी विकेट झटके.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से इस मैच का वीडियो साझा किया है. कोलंबो में खेले गए इस इंट्रा-प्रैक्टिस मुकाबले में धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और युवा बल्लेबाज नीतीश राणा चौके-छक्के जड़ते दिखाई दे रहे हैं.

YouTube video

वहीं, टीम के गेंदबाजों ने भी ज़बरदस्त प्रदर्शन का नज़ारा पेश किया. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए तो स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को 2-2 विकेट हासिल हुए. इसके अलावा स्टार पेसर चेतेन सकारिया और तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 1-1 विकेट चटकाए.

मालूम हो कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी, जबकि 21 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है तो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में श्रीलंका के दौरे पर गई है.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.

Leave a comment