rahul dravid
राहुल द्रविड़ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे कन्नड़ भाषा सिखाते हुए नज़र आ रहे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे कन्नड़ भाषा सिखाते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में द्रविड़ ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस को कन्नड़ भाषा सीखा रहे हैं। दरअसल, ब्रिटिश हाई कमिश्नर भारत में ‘बेस्ट इंडियन क्रिकेट एक्सप्रेशन’ की तलाश कर रहे हैं, जिसके सिलसिले में वे बेंगलुरु पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने द्रविड़ से कन्नड़ भाषा का एक शब्द सीखा।

राहुल द्रविड़ ने एलेक्स एलिस को कन्नड़ भाषा का एक वाक्य सिखाया, जिसका वीडियो ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “भारतीय भाषाओं में क्रिकेट का एक्सप्रेशन भाग-2। आज हम बेंगलुरु में हैं। यहां ‘द कोच’ राहुल द्रविड़ से बेहतर टीचर और कौन हो सकता है, जिन्होंने मुझे #कन्नड़ भाषा का ये शब्द सिखाया है।” इस वीडियो में द्रविड़ ने एलिस को कन्नड़ भाषा का एक मुहावरा ‘बेगा ओडी’ सिखाया है।

हाल ही में समाप्त हुए भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ टीम के साथ मुख्य कोच के तौर पर गए थे। इस दौरे पर शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी, जबकि इतने ही मैच की टी20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या पहले टी20 मैच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनके संपर्क में आए अन्य 8 खिलाड़ियों सहित उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया था। ऐसे में टीम इंडिया के 9 मुख्य खिलाड़ी आखिरी दो मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे। हालांकि, इस दौरान पांच खिलाड़ियों को टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन वे भारत को टी20 सीरीज नहीं जीता सके।

Leave a comment