टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या आखिरकार कोविड-19 से उबर चुके हैं और स्वदेश लौट आए हैं। भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान क्रुणाल को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया था, जिसके चलते वे श्रीलंका के खिलाफ दूसरा और तीसरा टी20 मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं, क्रुणाल के संपर्क में कई अन्य खिलाड़ी भी आए थे, जिसके बाद उन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया था।
खबर के अनुसार, क्रुणाल पांड्या अपने घर लौट आए हैं। वे टीम इंडिया के साथ भारत नहीं लौटे थे, क्योंकि तब वे श्रीलंका में ही आइसोलेशन में थे। दरअसल, क्रुणाल, पहले टी20 मुकाबले के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। क्रुणाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए अन्य खिलाड़ियों को भी क्वारंटीन में भेज दिया था।
इसी बीच खबर सामने आई थी कि युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम को भी कोरोना का संक्रमण हो गया था। फिलहाल, युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम श्रीलंका में ही हैं। गुरुवार को उनका दो आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। अगर टेस्ट नेगेटिव आता है तो दोनों खिलाड़ी स्वदेश जल्द लौट आएंगे।