rahul dravid
द्रविड़ की कोचिंग के 8 महीनों में बन चुके हैं इतने कप्तान, तो कैसे मिलेगा टीम को सही कॉम्बिनेशन?

बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से पराजित कर तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. मेहमानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबानों ने 2 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इस मैच में टीम इंडिया में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल थे, क्योंकि हाल ही में स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद वे टी20 सीरीज से तो बाहर हुए ही, साथ ही साथ उनके संपर्क में आने वाले 6 भारतीय खिलाड़ियों को भी आइसोलेशन में भेज दिया गया.

दूसरे टी20 में भारतीय टीम में आईपीएल के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल, वरुण चक्रवर्ती, नीतिश राणा और चेतन सकारिया को जगह दी गई.

वहीं, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय यंगस्टर्स की जमकर तारीफ की. उनका मानना है कि हर खिलाड़ी, जो यहां है वो अपने हार्ड वर्क और शानदार प्रदर्शन की वजह से यहां आया है. द्रविड़ ने कहा कि अगर आप भारत के लिए चुने गए हैं तो आप प्लेइंग इलेवन में खेलने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं.

द्रविड़ ने कहा, “हमने वनडे सीरीज जीतने के बाद कुछ खिलाड़ियों को आखिरी मैच में मौका दिया. जाहिर है, यहां की परिस्थितियों ने हमें श्रृंखला जीतने से पहले ही ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया है, लेकिन मुझे सच में विश्वास है कि अगर आप भारत के लिए खेलने के लिए चुने गए हैं तो चाहे आप 15वें खिलाड़ी हों या 20वें खिलाड़ी.”

उन्होंने आगे कहा, “आप प्लेइंग इलेवन में खेलने के लिए काफी अच्छे हैं. मुझे वास्तव में नहीं लगता कि चयनकर्ता आपको 15 में सिर्फ बेंच पर बैठने या छुट्टी मनाने के लिए चुनते हैं, जो 20 लोग यहां हैं उनमें से प्रत्येक अपने प्रदर्शन की वजह से यहां आया है. भारत में यह आसान नहीं है. यह हर बार नहीं है कि हम यहां सभी को एक मौका देने जा रहे हैं, लेकिन जितना हो सके उतना देने में सक्षम होना वास्तव में अच्छा है.”

Leave a comment