IPL 2021 csk vs srh crictoday
इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर!

दिल्ली कैपिटल्स से अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में जो हार मिली उसे वे भूलेंगे नहीं क्योंकि अपनी कई गलतियों की वजह से ये हार मिली।अब उन्हें सुधारना है पर सामने तो चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम है और उनके कप्तान एमएस धोनी जो मौका कहां देते हैं? वैसे भी धोनी की टीम पॉइंट्स तालिका में टॉप पर है और 28 अप्रैल के इस मैच से वे अपनी स्थिति और मजबूत बनाना चाहेंगे। इसके उलट 26 अप्रैल तक सनराइजर्स हैदराबाद सबसे नीचे। टॉप और सबसे नीचे की टीम के बीच मुकाबला।मैच पर असर डालने वाले कांटे के मुकाबले देखिए :

डेविड वॉर्नर बनाम शार्दुल ठाकुर : डेविड वॉर्नर को समझ नहीं आ रहा कि क्या करें? 5 मैच में 136 रन 113 के साधारण SR से और ये रिकॉर्ड वॉर्नर पर फिट नहीं बैठता। अपनी टीम को बॉटम से उठाने के लिए उन्हें खुद बेहतर खेलना होगा।इसी मैच से शुरुआत हो सकती है।धोनी उन्हें रोकने के लिए राइट आर्म मीडियम शार्दुल ठाकुर को लगाएंगे जो 5 मैच में 4 विकेट ले चुके हैं। टी 20 में शार्दुल ठाकुर की गेंदबाज़ी पर डेविड वार्नर का रिकॉर्ड : 4 पारी, 22 गेंद में 33 रन 6 बॉउंड्री शॉट के साथ और एक बार भी आउट नहीं किया।

केन विलियमसन बनाम रविंद्र जडेजा : दाएं हाथ के केन विलियमसन ने पिछले टाई मैच में फिफ्टी वाला स्कोर तो बनाया पर जब रन रेट तेज करने की जरूरत थी तो नहीं कर पाए। इस बार भी अगर कोशिश की तो बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स रविंद्र जडेजा उन्हें आसानी से ऐसा करने नहीं देंगे।जडेजा ने इस सीजन में 5 मैच में 5 विकेट लेते हुए अपना इकॉनमी रेट लगभग 6 रखा है और ये कोई साधारण बात नहीं। केन विलियमसन का रविंद्र जडेजा की गेंदबाज़ी पर टी 20 में रिकॉर्ड : 4 पारी,32 गेंद पर 45 रन, 4 बॉउंड्री शॉट और एक बार भी आउट नहीं।

रुतुराज गायकवाड़ बनाम जगदीश सुचित : भारत की घरेलू क्रिकेट के दो युवा क्रिकेटरों के बीच मुकाबला।दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने 5 मैच में फिफ्टी का एक ही स्कोर बनाया है पर टीम को बेहतर ओपनिंग दे पा रहे रहे हैं। खब्बू ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ जगदीश सुचित ने अपने एकमात्र मैच में विकेट तो कोई नहीं लिया पर 4 ओवर में रन सिर्फ 21 दिए। टी 20 में अभी तक दोनों का आमना सामना नहीं हुआ है- पहला राउंड किसके नाम रहेगा?

फाफ डू प्लेसिस बनाम सिद्धार्थ कौल : 2018 के बाद पहली बार दोनों टी 20 में एक दूसरे को खेल सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस बड़ी अच्छी फार्म में हैं और 5 मैच में 214 रन बना चुके हैं- राइट आर्म मीडियम सिद्धार्थ कौल के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।सिद्धार्थ ने 2 मैच में 3 विकेट लिए हैं। टी 20 में फाफ डू प्लेसिस का सिद्धार्थ कौल की गेंदबाज़ी पर रिकॉर्ड : 2 पारी,10 गेंद पर 9 रन एक बॉउंड्री शॉट के साथ और एक बार भी आउट नहीं।

रविंद्र जडेजा बनाम राशिद खान : खब्बू रविंद्र जडेजा गेंद के साथ जितने खतरनाक हैं, उतने ही बैट के साथ भी और इसका पता उनके आरसीबी के विरुद्ध 28 गेंद में 62* से एक बार फिर लग गया। कोहली को टीम इंडिया के नज़रिए से ये फार्म अच्छी लगी- वैसे नहीं।क्या रन देने में कंजूस लेग ब्रेक गुगली राशिद खान उन्हें रोक सकेंगे? दोनों स्पिन की आर्ट के माहिर- मुकाबला रोचक होगा।टी 20 में रविंद्र जडेजा का राशिद खान की गेंदबाज़ी पर रिकॉर्ड : 4 पारी, 22 गेंद पर 14 रन एक बॉउंड्री शॉट के साथ और एक बार भी आउट नहीं।

Leave a comment