क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 अपने अंतिम चरण पर है. 30 मई से अभी तक हमने कई रोमांचक मैच देखे हैं. कई मुकाबले ऐसे भी रहे, जो बारिश की भेंट चढ़े. जहां, बहुत सारे बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से खूब रन बटोरे. वहीं, गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बलबूते कई विकेट चटकाए, लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज रहे, जो विश्व कप 2019 में बड़ा धमाका करने में नाकाम रहे. आज हम ऐसे 6 स्टार खिलाड़ियों पर नज़र डालेंगे, जिन पर टीम ने पूरा भरोसा जताया पर वे उसपर खरे नहीं उतर सके-

कगिसो रबाडा- आईपीएल के 12वें संस्करण में अपनी गेंदबाजी की धार से विपक्षी बल्लेबाजों को धराशायी करने वाले दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस विश्व कप में बेहद कमज़ोर नज़र आए. उन्होंने 8 मैचों में महज 8 विकेट चटकाए. इस दौरान रबाडा की गेंदबाजी में वह धार नज़र नहीं आई, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. अगर उनके एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 74 वनडे मैचों में 114 विकेट चटकाए हैं. रबाडा ने अपने डेब्यू मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक भी लगाई थी.

क्रिस गेल – अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाने वाले वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इस विश्व कप में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. कम गेंद खेल कर ज्यादा रन बटोरने वाले गेल ने इस बार बल्ले से कोई बड़ा धमाका नहीं किया. ये उनका आखिरी विश्व कप भी था. गेल ने वर्ल्ड कप 2019 में 9 मैचों की 8 पारियों में 242 रन बटोरे, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक जमाए. गेल की काबिलियत को देखते हुए ये स्कोर काफी कम है.

हाशिम अमला – दक्षिण अफ्रीकी टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला क्रिकेट की पिच पर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अब तक 27 शतक ठोंक चुके अमला का बल्ला विश्व कप 2019 में खामोश रहा है. हालांकि उन्होंने दो अर्धशतक ज़रूर जड़े, लेकिन उनकी कोई पारी ऐसी नहीं रही, जो उनकी टीम को सेमीफाइनल में जगह दिला सके. आमला ने 7 पारियों में महज 203 रन ही बनाए, जबकि वो इस दर्जे के खिलाड़ी नहीं हैं. विश्व कप से पहले टीम मैनेजमेंट को उनपर पूरा भरोसा रहा होगा.

मार्टिन गुप्टिल – न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भी मौजूदा विश्व कप में अब तक काफी निराश किया है. उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 166 रन ही बटोरे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से शतक तो दूर, अर्धशतक तक नहीं निकला. वे वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले न्यूज़ीलैंड के इकलौते बल्लेबाज हैं. इसको देखते हुए गुप्टिल को विश्व कप में बड़ा धमाका करना चाहिए था.

शोएब मलिक – पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक इस विश्व कप में तहलका मचाने में नाकाम रहे. टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक शोएब को अपनी ज़िम्मेदारी समझकर टीम की नैया पार लगानी चाहिए थी. अपने लचर प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से हाथ तक धोना पड़ा. शोएब ने 3 मैचों की तीन पारियों में महज 8 रन बटोरे. इतना ही नहीं वे दो पारियों में खाता तक नहीं खोल पाए. यहां तक कि उन्होंने सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया.

तमीम इकबाल – बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने खुद क़ुबूल किया था कि वे विश्व कप में बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने अब तक 7 पारियों में 1 अर्धशतक की सहायता से 227 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के लिए 200 वनडे खेल चुके तमीम बल्ले से बड़ा धमाका करने में नाकाम रहे हैं.

Leave a comment