Ricky Bhui Hanuma Vihari
रिकी भुई ने खुलासा किया है कि उनकी टीम और कप्तान हनुमा विहारी ने इस साल व्यक्तिगत उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाने की नीति तय की है.

आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज रिकी भुई ने खुलासा किया है कि उनकी टीम और कप्तान हनुमा विहारी ने इस साल व्यक्तिगत उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाने की नीति तय की है. भुई ने शानदार 175 रन बनाकर आंध्र को 2023-24 रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में बंगाल के खिलाफ बढ़त दिलाने में मदद की. पहली पारी में 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद मेजबान टीम 119/3 संकट में दिख रही थी, लेकिन भुई की पारी ने उन्हें 445 रनों तक पहुंचा दिया और 36 रनों की बढ़त दिला दी.

यह भी पढ़ें – ‘न भारत और न ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जीतेगी ICC टी20 विश्व कप 2024 का खिताब’, युवराज की भविष्यवाणी

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद, भुई ने व्यक्तिगत उपलब्धियों का जश्न न मनाने पर खुलासा किया. उन्होंने कहा, “एक कप्तान के रूप में विहारी ने केवल इतना कहा कि कोई व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, जो कुछ भी है, यह एक टीम का काम है, जब मैं अपने शतक तक पहुंच गया, तो किसी ने ताली नहीं बजाई. यह अनिवार्य था, जो कुछ भी है. हमें उसका पालन करना है.”

उन्होंने आगे कहा, “लोग आमतौर पर एक उपलब्धि तक पहुंचने के बाद संतुष्ट हो जाते हैं, जब तक हम खेल नहीं जीत जाते तब तक किसी को संतुष्ट नहीं होना चाहिए. इन छोटी चीज़ों के साथ हमने यह सुनिश्चित किया है कि टीम को एक साथ रहना होगा.”

यह भी पढ़ें – “Pakistan cricketers are liars, Indian bowlers also involved in ball-tampering”: Praveen Kumar makes explosive statement

आपको बता दें कि यह रिकी भुई का 64 मैचों में 15वां शतक था. इसके साथ ही इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इतना ही नहीं, रिकी को हाल ही में आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा था. मध्य प्रदेश में जन्मे क्रिकेटर 2017 से 2019 तक सनराइजर्स हैदराबाद सेटअप का हिस्सा थे. भुई ने आईपीएल में केवल दो मैच खेले हैं.