रमीज राजा
रमीज राजा ने माना, 'भारत को भारत में हराना बेहद मुश्किल है'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक बार फिर भारत के खिलाफ आक्रामक बयान दिया है। उन्होंने अपने कार्यक्राल के दौरान एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) और टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तानी टीम के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ करते हुए भारत पर निशाना साधा है। साथ ही रमीज ने कहा कि भारत को यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा कि पाकिस्तान कैसे उनसे आगे निकल गया।

60 साल के रमीज ने पाकिस्तानी चैनल सुनो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “वाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान का परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहा। हमने एशिया कप का फाइनल खेला, जहां भारत नहीं पहुंच पाया था। एक बिलियन डॉलर की क्रिकेट इंडस्ट्री हमसे पीछे रह गई।”

उन्होंने आगे कहा “इसके बाद भारत ने अपना चीफ सेलेक्टर, सेलेक्शन कमेटी सबको निकाल दिया और कप्तान भी बदल दिया गया। उनको हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे आगे कैसे निकल गया।”

गौरतलब है कि रमीज राजा को हाल ही में पीसीबी चीफ के पद से बर्खास्त किया गया है। इंग्लैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 से मिली शिकस्त के बाद यह फैसला लिया गया। रमीज की जगह अब वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी को नया पीसीबी प्रमुख नियुक्त किया गया है।

नई भारतीय टीम में हुआ बड़ा घोटाला – VIDEO

YouTube video
भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम टेस्ट सीरीज कब खेली गई थी?

2007 में।

Leave a comment