Rishabh Pant
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाना है. इसके लिए भारत को अपनी टीम की घोषणा 1 मई से पहले करनी है

लखनऊ: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाना है. इसके लिए भारत को अपनी टीम की घोषणा 1 मई से पहले करनी है, ऐसे में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज खिलाड़ी टीम को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. इसी कड़ी में वर्ल्ड कप की टीम में विकेटकीपर की भूमिका के लिए कई खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि इस भूमिका के लिए ऋषभ पंत पहली पसंद होंगे लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना कुछ अलग ही है.

दरअसल, पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अब तक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और 150 की अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. हालांकि, वो कोई भी मैच विनिंग पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कई अर्धशतक लगाए हैं लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हैं. कैफ ने इसी को लेकर चिंता जताई है और उनका मानना है कि अन्य विकेटकीपर उनसे आगे हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें – हरभजन सिंह ने ब्रॉडकास्टर पर लगाया ‘एमएस धोनी को हीरो’ बनाने का आरोप

उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी स्ट्राइक रेट रही है. इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 130 के कम की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. उन्हें इस पर काम करने की जरूरत है लेकिन आईपीएल के इस सीजन उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है और उन्हें बल्ले से बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है. उन्हें कुछ ऐसी पारी खेलनी होगी, जो यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी. अगर उन्हें विश्व कप की टीम में अपनी जगह बनानी है तो शानदार खेल दिखाना होगा.”

अगर आईपीएल 2024 की बात करें तो इस सीजन उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और 3 में ही जीत दर्ज की है. हालांकि, एक भयानक कार दुर्घटना की वजह से लगभग डेढ़ सालों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार वापसी की है. इस सीजन वो बेहतरीन स्ट्राइक कर रहे हैं और अच्छा खेल दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें‘वो सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं’, नवजोत सिंह सिद्धू ने 27 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर कही बड़ी बात