Mohit Sharma bowling
इस मुकाबले में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वे आईपीएल इतिहास के अब सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि इस मुकाबले में जीटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने उनका ये फैसला गलत साबित कर दिया. उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों की खूब कुटाई की और इसी के साथ मोहित के नाम अब एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

दरअसल, मोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगी स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड बेसिल थंपी के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बिना कोई विकेट हासिल किए 70 रन खर्चे थे. अब इस मामले में शर्मा सबसे ऊपर पहुंच गए हैं और उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 73 रन खर्च किए और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर युवा पेसर यश दयाल मौजूद हैं, जिन्होंने साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 69 रन दिए थे और कोई भी विकेट चटकाने में नाकाम रहे थे.

यह भी पढ़ेंहरभजन सिंह ने ब्रॉडकास्टर पर लगाया ‘एमएस धोनी को हीरो’ बनाने का आरोप

बता दें कि इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने मोहित के खिलाफ आखिरी ओवर में 31 रन ठोक दिए. इसी के साथ तेज गेंदबाज के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस ओवर में पंत ने पहली गेंद पर 2 रन लिए और इसके बाद अगली गेंद वाइड थी. इसके बाद उन्होंने अगली पांचों गेंदों पर लगातार बाउंड्री जड़ी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाया.

26 वर्षीय खिलाड़ी ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेली और उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के निकले. बता दें कि भयानक कार दुर्घटना से वापसी के बाद उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाया है. पंत ने इस सीजन अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.86 की औसत और 161.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 342 रन बनाए हैं. तो वहीं उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं. दिल्ली ने पंत की कप्तानी पारी के बदौलत इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए.

यह भी पढ़ें ‘वो सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं’, नवजोत सिंह सिद्धू ने 27 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर कही बड़ी बात