ind vs sa t20i series 2022
8 कप्तान, जो टी20 विश्वकप 2022 में सबसे ज्यादा सफल साबित हो सकते हैं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली भारत (India) की घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी है. पांच मुकाबलों की इस सीरीज के सभी मैच क्रमशः दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बैंगलोर में खेले जाएंगे. यह सीरीज 9 जून से दिल्ली में शुरू होगी और 19 जून को बैंगलोर में खत्म होगी.

वहीं, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, “इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप और अगले साल भारत में होने वाले (50 ओवर) विश्व कप के साथ यह हमारी टीम के लिए सफेद गेंद का बड़ा सीजन होगा.”

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकी टी20 आई सीरीज 2022 का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:

क्रमदिनतारीखमैचवेन्यू
1गरुवार9 जून पहला टी20 आई दिल्ली
2रविवार 12 जून दूसरा टी20 आई कटक
3मंगलवार 14 जून तीसरा टी20 आई वाईजैग
4शुक्रवार 17 जून चौथा टी20 आई राजकोट
5रविवार19 जून पांचवां टी20 आई बैंगलोर

यह भी पढ़ें | IPL इतिहास के 10 दिलचस्प रिकॉर्ड पर एक नज़र

Leave a comment