karthik pant crictoday
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड (England) के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने टीम इंडिया (India) के दोनों स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर बड़ी टिप्पणी दी है. उनका मानना है कि पंत काफी रिस्की शॉट्स खेलते हैं, लेकिन अगर वे थोड़ा टिक जाएं तो बेहतर खेल सकते हैं. पनेसर ने कार्तिक को लेकर कहा कि वे पंत को काफी तगड़ी चुनौती दे रहे हैं.

Trendbihar.com के खरबर के मुताबिक, 50 साल के मोंटी पनेसर ने पंत के बारे में कहा, “वह काफी रिस्की शॉट्स खेलते हैं. थोड़ा टिक जाएं, तो अच्छा खेल सकते हैं. मैच के महत्वपूर्ण पड़ाव पर वह खराब शॉट लगाकर आउट हो जाते हैं, जिससे टीम दबाव में आ जाती है.”

उन्होंने आगे कहा, “ऋषभ पंत को तय करना होगा कि जब टीम खराब स्थिति में हो तो ऐसे मौकों पर वह क्रॉस या रिवर्स स्वीप खेलने की बजाए जमीनी शॉट खेलें और बाउंड्री निकलें. एक बार टीम मजबूत स्थिति में आ जाए तो वह खुलकर खेल सकते हैं.

पनेसर ने कार्तिक के बारे में कहा, “कार्तिक भी उन्हें तगड़ी चुनौती दे रहे हैं. एशिया कप 2022 के शुरुआत में दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन आखिर के मैचों में ऋषभ पंत ने दस्ताने संभाले थे.”

बता दें कि ऋषभ पंत टी20 आई में शानदार लय में नज़र नहीं आ रहे हैं, जबकि दिनेश कार्तिक टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया को कई टी20 आई मैच जिताए हैं.

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: दूसरे T20I मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद कप्तान रोहित ने बताई जीत वजह

YouTube video

Leave a comment