kevin pietersen
पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में इंग्लैंड की टीम जबरदस्त लय में नजर आ रही है. ओइन मॉर्गन की कप्तानी वाली इस टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. ऐसे में अपनी टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड को बिना फाइनल खेले ही टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दे देनी चाहिए. हालांकि, माना है कि सिर्फ पाकिस्तान या अफगानिस्तान की टीमें ही इंग्लैंड को मात दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें | IND v NZ: रोहित शर्मा को ओपनिंग में उतारना चाहिए था – जयवर्धने

पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सिर्फ पाकिस्तान और अफगानिस्तान इस टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हरा सकते हैं, लेकिन काफी बड़ा है कि मैच शारजाह के इस्तेमाल किए गए विकेट पर खेला जाए और कहीं अगर मैच होता है, तो इंग्लैंड को ट्रॉफी दे देनी चाहिए, जिस तरह से ईपीएल में इस समय चेल्सी को ट्रॉफी सौंप दी जानी चाहिए.”

Leave a comment