BCCI
BCCI ने घरेलू क्रिकेटर्स की मैच फीस बढ़ाई, अब खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने रूपय

सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एपेक्स काउंसिल में घरेलू खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया. बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेटर्स की मैच फीस बढ़ाने का ऐलान किया है. इसमें महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, “जिन क्रिकेटर्स ने 2019-20 के घरेलू क्रिकेट सत्र में हिस्सा लिया था, उन्हें 2020-21 सत्र के लिए मुआवजे के तौर पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त मैच फीस दी जाएगी.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में बढ़ोतरी करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.”

बता दें कि इससे पहले रणजी ट्रॉफी में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले क्रिकेटर्स को 35,000 रुपये प्रतिदिन मिलते थे. वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए प्रति मैच 17,500 रुपये भुगतान करता था.

इसके अलावा बोर्ड ने महिला खिलाड़ियों के लिए भी नये पारिश्रमिक का ऐलान किया, जहां सीनियर क्रिकेटर्स को अब प्रति मैच 12,500 रुपये के बजाय 20,000 रुपये मिलेंगे.

वहीं, सीनियर क्रिकेट के टूर्नामेंट में 20 मैच तक खेलने वाले अंतिम एकादश का हिस्सा बनने वाले क्रिकेटर को 40,000 प्रतिदिन, 21 से 40 मैच तक खेलने वाले खिलाड़ी को 50,000 रुपये प्रतिदिन और 40 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 60,000 प्रतिदिन मिलेंगे.

गौरतलब है कि मैच फीस में वृद्धि एक कार्यसमिति की सिफारिश पर की गई. इसमें मोहम्मद अजहरूद्दीन, युद्धवीर सिंह, संतोष मेनन, जयदेव शाह, अविषेक डालमिया, रोहन जेटली और देवजीत सैकिया शामिल थे. ऐसे में भारतीय घरेलू खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हो गई है.

Leave a comment