Team India
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया है.

कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन फील्डिंग करते समय भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की उंगली में चोट लग गई.

अंतिम दिन के खेल की शुरूआत में ही इशांत शर्मा को उंगली में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मैदान पर फील्डिंग करने आए. हालांकि, फीजियों से चोट पर बैंडेज लगवाकर वह फिर से मैदान पर लौट आए.

दरअसल, पांचवे दिन के खेल के पहले ओवर में फील्डिंग करते हुए चोट लगी. अश्विन की गेंद पर लाथम द्वारा खेले गए शॉट को रोकने के लिए इशांत शर्मा ने डाइव लगाई और तभी उनकी उनकी उंगली जमीन में घिस गई, जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए.

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है, वहीं उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है. हालांकि, अभी इशांत के मैदान में लौटने के बाद हालात पहले से बेहतर लग रहे हैं.

Leave a comment