GT vs KKR IPL2023
IPL 2023, KKR vs GT: कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में दिन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में गुजरात की टीम ने पिछले सीजन जहां समाप्त किया था, इस सीजन की शुरुआत वहीं से की है। टीम ने अपने दोनों शुरूआती मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है। पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच विकेट से हराया और फिर दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से पटखनी दी।

वहीं, कोलकाता की टीम कागजों पर भले ही थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, लेकिन अब तक खेले दो मुकाबलों में इनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। बारिश से प्रभावित पहले मुकाबले में केकेआर को डकवर्थ लुईस नियम से 7 रन से हार झेलनी पड़ी थी। मगर पर्पल जर्सी वाली टीम ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हराया था।

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के हालिया प्रदर्शन को देख कर लगता है कि दोनों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में पिच ओर मौसम का मिजाज कैसा रहेगा। साथ ही हम बताएंगे कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं, तो आइये जानते हैं –

हेड टू हेड –

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 में महज एक बार टक्कर हुई थी, जिसमें गुजरात ने 8 रन से बाजी मारी थी।

पिच रिपोर्ट –

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों के लिए अनुकूल है। मगर यहां की बॉउंड्री काफी बढ़ी है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को विकेट लेने में ज्यादा मदद मिलेगी। इस ग्राउंड पर अबतक आईपीएल के 20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं, जबकि 12 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है।

मौसम का हाल –

वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को अहमदाबाद में हल्के बादल छा सकते हैं। मगर बारिश होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

कब, कहां और कैसे देखें?

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले का टॉस दोहपर 3:00 बजे होगा। वहीं, मैच 3:30 बजे से शुरू होगा। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं। साथ ही क्रिकटुडे के हिंदी और इंग्लिश पेज पर आप दोनों भाषाओं में मैच के लाइव अपडेट्स जान सकते हैं।

ड्रीम टीम –

रहमतुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कपतान), आंद्रे रसल और सुनील नारायण, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, राशिद खान (उपकप्तान) और वरूण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्युसन।

दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड इस प्रकार है –

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, केएस भरत और मोहित शर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, अनुकुल राय, लोकी फर्ग्यूसन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव, हर्षित राणा, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, नारायण जगदीसन, लिटन दास और मनदीप सिंह।

GT vs KKR Dream 11 Team | Gujarat vs Kolkata Dream 11 – VIDEO

YouTube video
दिल्ली कैपिटल्स का पुराना नाम क्या था?

दिल्ली डेयरडेविल्स.

Leave a comment