tim seifert
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक और बड़ा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट (Tim Seifert) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कल टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग भी की थी. सीफर्ट डीसी के दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. उनसे पहले स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को कोरोना हुआ था.

ऐसे में दिल्ली के खेमे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. इससे पहले दिल्ली के सहयोगी स्टॉफ के दो सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था.

इतना ही नहीं, दिल्ली कैपिटल्स टीम में लगातार कोविड-19 के मामले मिलने के बाद बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले मैच को मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया था, ताकि बायो-बबल में कोविड संक्रमण न हो. दिल्ली के खेमे में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मजबूरी में यह फैसला लिया था.

यह भी पढ़ें | ‘ऋषभ पंत काफी शांत हैं और वे टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में तैयार हो रहे हैं’

क्या कहता है आईपीएल का नियम?

आईपीएल के नियमों के अनुसार, बायो-बबल में संक्रमित पाए गए प्लेयर को कम से कम सात दिन तक आइसोलेट रहना होगा. वहीं, टीम में वापसी के लिए उसे लगातार दो RT-PCR टेस्ट में नेगेटिव आना होगा.

Leave a comment