इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें संस्करण में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. पैट्रिक के पाजिटिव होने की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक बयान के जरिए कर दी.
इसेमें कहा गया है, “दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड पाजिटिव पाए गए हैं. वे इस समय आइसोलेशन में हैं और मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है.”
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इस टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत तो 2 में हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार 16 अप्रैल को अपना अगला मुकाबला खेलना है, जोकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें | ‘ऋषभ पंत काफी शांत हैं और वे टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में तैयार हो रहे हैं’
गौरतलब है कि शुरुआत के समय देश में कोविड महामारी की स्थिति कंट्रोल में थी और इसकी वजह से स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को भी आने की इजाजत दे दी गई, लेकिन अब फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. अब ऐसे के यह देखना होगा कि क्या इसका असर आईपीएल 2022 पर तो नहीं पड़ेगा.