इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले आगामी विश्व कप को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्णवाणी की है। गावस्कर का मानना है कि 2019 विश्न कप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। साथ ही लिटिल मास्टर ने उम्मीद जताई कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम विश्व कप जीतने में कामयाब होगी।

इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गावस्कर ने कहा,” मेरे हिसाब से भारतीय टीम काफी मजबूत है। बीते कुछ सालों में उसे इंग्लैंड में खेलने का अच्छा अनुभव है। कप्तान विराट कोहली के पास सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट यह है कि उनके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा अनुभवी खिलाड़ी है। धोनी की मौजूदगी विश्व कप में टीम के लिए काफी फायदेमंद रहेगी। बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों के दौरान धोनी मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं।

गावस्कर ने आगे कहा,” धोनी पिच को अच्छी तरह से पढ़ते हैं और विकेट के पीछे से हमेशा स्पिन गेंदबाजों को बताते रहते हैं कि गेंद कहां डालनी है। मेरे हिसाब से उनका टीम के स्पिन गेंदबाजों से काफी अच्छा तालमेल है।

टीम इंडिया की गेंदबाजी को मजबूत बताते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा,” भारतीय गेंदबाजों में वह दम है कि वो किसी भी टीम के 10 खिलाड़ियों को आउट कर सकते हैं।” गावस्कर का यह भी मानना है कि भले ही विश्व में कुछ टीम भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा कर दें, लेकिन टीम के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके दम पर बड़ा से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

गावस्कर ने भले ही टीम इंडिया के विश्व कप जीतने की उम्मीद जताई हो, लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने टीम इंडिया के मुकाबले इंग्लैंड को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया था।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment